अमेठी में एंबुलेंस से टकराया बाइक सवार, हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

अमेठी में एंबुलेंस से टकराया बाइक सवार, हुई मौत

मुसाफिरखाना (अमेठी) : बाइक मंझगवां के पास सड़क के किनारे खड़ी एंबुलेंस से टकरा गई। थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे मंझगवां के पास सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ी एंबुलेंस से टकरा गया। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई।



मुसाफिरखाना के महादेव मजरे चितईपुर गांव निवासी राम किशोर (48) मौजूदा समय में सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र के पहलीपुर लाली का पुरवा गांव में घर बनाकर रह रहा था। सोमवार को वह बाइक से सुल्तानपुर से मुसाफिरखाना किसी काम से आ रहा था। उसकी बाइक मंझगवां के पास सड़क के किनारे खड़ी एंबुलेंस से टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी मुसाफिरखाना लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं