हिमाचल विधानसभा का आखरी दिन, सदन में उठेगी स्कूलों को बन्द करने में रियायत की मांग
शिमला : हिमाचल विधानसभा का आखरी दिनः सदन में उठेगी स्कूलों को बन्द करने में रियायत की मांग, बिजली संशोधन विधेयक को मिलेगी मंजूरी
सदन में बोलते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
( शिमला : गायत्री गर्ग )
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की आज 11वीं और आखरी बैठक है। सत्र की 11 वीं बैठक की शुरुआत 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्न काल के दौरान विधानसभा में भर्तियां, मल्टी पर्पज वर्कर, मल्टी टास्क वर्कर, नए संस्थान, डिनोटिफाइड, IGMC में फ्री टेस्ट, धनराशि आवंटन, वेतन विसंगति सहित सरकारी आवास और भवन से जुड़े 26 तारांकित व कई अतारांकित प्रश्न सदन में उठेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं