स्वच्छता के संबंध में चौगान मैदान में भव्य शपथ ग्रहण का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्वच्छता के संबंध में चौगान मैदान में भव्य शपथ ग्रहण का आयोजन

स्वच्छता के संबंध में चौगान मैदान में भव्य शपथ ग्रहण का आयोजन,

उपरोक्त मुकेश रेपसवाल ने स्कूली विद्यार्थियों को दिलवाई शपथ,






( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा : जिला मुख्यालय चंबा के एतिहासिक चौगान मैदान में स्वच्छता के संबंध में एक भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लगभग 600 विधार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विधार्थियों को स्वच्छता के संबंध में शपथ दिलवाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खुद व राष्ट्र को स्वच्छ बनाए रखने का  दृढ़ निश्चय करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि कि वे स्वच्छता से संबंधित संदेश को जन-जन तक पहुंचाते हुए पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, उपनिदेशक कृषि विभाग कुलदीप धीमान, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के प्रधानाचार्य जितेंद्र जंदरोटिया, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा के प्रधानाचार्य विकास महाजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।l

कोई टिप्पणी नहीं