नूरपुर रोड से गुलेर तक अगले सप्ताह तक रेलगाड़ियां चलने की उम्मीद - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर रोड से गुलेर तक अगले सप्ताह तक रेलगाड़ियां चलने की उम्मीद

 नूरपुर रोड से गुलेर तक अगले सप्ताह तक रेलगाड़ियां चलने की उम्मीद




( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा )

पठानकोट - जोविन्दरनगर रेलमार्ग पर बैजनाथ से कांगड़ा व नूरपुर रोड से गुलेर तक अगले सप्ताह रेलगाड़ियां चलने की उम्मीद बढ़ गई है। जबकि रानीताल के पास भूस्खलन से मलवा गिरने से  रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है, इसलिए  गुलेर से कांगड़ा तक रेलगाड़ियों की आवाजाही में अभी समय लग सकता है। रेलवे बोर्ड  ने मंगलवार को नूरपुर रोड़ से गुलेर तक इंजन के साथ सात डिब्बे जोड़ कर सफल ट्रायल कर लिया है। रेलवे बोर्ड ने शनिवार को बैजनाथ से कांगड़ा और रविवार को बैजनाथ से जोगिन्दरनगर तक सफल ट्रायल कर नवरात्रों तक रेलगाड़ियां चलाने की संभावना जता दी। कांगड़ा से नूरपुर रोड़ तक बन्द पड़ी रेलगाड़ियों की बहाली में की जा रही अनदेखी से लोगों में रोष पनपने लग पड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं