तेज रफ्तार बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो मजदूरों की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

तेज रफ्तार बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में दो मजदूरों की हुई मौत

खरगोन ( मध्य प्रदेश ) : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी उपनिरीक्षक नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे मेनगांव थाना क्षेत्र के निमगुल गांव के पास हुई। 



अधिकारी ने बताया कि बस खरगोन से इंदौर जा रही थी। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे निमगुल गांव में काम करने जा रहे रवि वर्मा (22) और सौरभ डाबर (23) की मौत हो गई। 

कोई टिप्पणी नहीं