ठियोग विस क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में संशोधन - Smachar

Header Ads

Breaking News

ठियोग विस क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में संशोधन

 ठियोग विस क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में संशोधन




शिमला :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की पूर्व अनुमति से जिला के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित की गई है, जिसमें 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केन्द्रों के भवनों के नाम में पाई गई लिपिकिए त्रुटियों तथा पाठशालाओं का दर्जा बढ़ने के फलस्वरूप उनके नामकरण में संशोधन किया है।  उन्होंने बताया कि 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 113 चिखड़ के भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला चिखड़ को स्तरोन्नत होने के उपरांत राजकीय माध्यमिक पाठशाला चिखड़ किया गया है। इसी प्रकार 115 गुल्लो के भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगाहघाट को स्तरोन्नत होने पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला बगाहघाट किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं