अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में भी दक्षिण अफ्रीका को दी मात
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने कमाल कर दिया। टीम ने दूसरे वनडे में भी दक्षिण अफ्रीका को हरा सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाली या यू कह सकते हैं की सीरीज को ही अपने नाम कर लिया।
अब आखिरी मैचा औपचारिकता रह गया है। इस में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने दूसरे वनडे में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है।
जानकारी के अनुसार रहमानुल्लाह गुरबाज ने मोहम्मद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा हैं, जिन्होंने 6 शतक लगाए थे। गुरबाज के सात में से 6 शतक पहले बल्लेबाजी करते हुए आए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 107 गेंद में शतक पूरा किया हैं।
बता दें की रहमानुल्लाह गुरबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वनडे में सातवां शतक लगाया है। रहमानुल्लाह गुरबाज वनडे में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं