मेरठ के लिए रवाना हुई लॉड महावीरा स्कूल की जूडो टीम - Smachar

Header Ads

Breaking News

मेरठ के लिए रवाना हुई लॉड महावीरा स्कूल की जूडो टीम

पांच दिवसीय सीबीएससी नॉर्थ जोन नेशनल जूडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मेरठ के लिए रवाना हुई लॉड महावीरा स्कूल की जूडो टीम- जूडो कोच दीपक गुप्ता और टीम मैनेजर पूनम ठाकुर के साथ रवाना हुए 43 जूडो खिलाड़ी



सहारनपुर : मेरठ के सरधना में आयोजित पांच दिवसीय सीबीएससी नॉर्थ जोन नेशनल जूडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लॉड महावीरा स्कूल की जूडो टीम रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई है | जूडो कोच एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता और टीम मैनेजर पूनम ठाकुर के साथ 43 जूडो खिलाड़ी हुये रवाना | अंतरराष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता ने बताया की सीबीएससी द्वारा मेरठ जनपद के सेंत ज़ेवियर वर्ल्ड स्कूल सरधना मे पांच दिवसीय नॉर्थ जोन नेशनल जूडो प्रतियोगिता कराई जा रही है | जिसके लिए हम 43 खिलाड़ियों की टीम क़ो लेकर मेरठ जा रहे हैं |

कोई टिप्पणी नहीं