पेड़ से टकराई बेकाबू कार, बहन की हुई मौत
भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर) : हादसे में बाइक सवार बहन की मौत हो गई। जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाक्षेत्र के टेढ़ा गांव के पास बांदा मार्ग पर सुबह करीब 9 बजे एक बाइक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।
इससे बहन की मौके पर मौत हो गई। पुलिस एंबुलेंस की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने विमला को मृत घोषित कर दिया।
विमला तीन बहनों व दो भाइयों में सबसे बड़ी थी। वह जन्माष्टमी पर्व पर मायके आई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विमला अपने पीछे पति बीरू उर्फ दिनेश, बेटा विनीत, बेटी बीनू व काजल को छोड़ गई है।
युवक को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछठ गांव निवासी संदीप चौहान (45) अपनी बहन विमला (46) को उसकी ससुराल फतेहपुर के इटौली गांव छोड़ने के लिए बाइक से जा रहा था। सुबह करीब 9 बजे टेढ़ा के पास नारहे बाबा स्थान के निकट उसकी बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
कोई टिप्पणी नहीं