पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी बधाई, पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को बधाई दी और पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन को भी श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, शिक्षक दिवस की शुभ अवसर पर देश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं। यह युवा मन को आकार देने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है। डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनके सम्मान में उनकी जयंती को 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के सभी शिक्षकों को उनके अथक प्रयास और सच्ची निष्ठा के लिए बधाई दी। आज, 5 सितंबर को पीएम मोदी ने प्रसिद्ध दार्शनिक, विद्वान और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी।
शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश भर के शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस बात पर जोर दिया कि शिक्षक एक मजबूत समाज और राष्ट्र के निर्माण में अमूल्य योगदान देते हैं। शाह ने प्रसिद्ध शिक्षक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भी श्रद्धांजलि दी, जिनकी जयंती इस महत्वपूर्ण दिन पर मनाई जाती है।
अमित शाह ने 'एक्स' पर लिखा, 'शिक्षक दिवस पर मैं उन सभी शिक्षकों को नमन करता हूँ जो न केवल अपने विद्यार्थियों के जीवन का निर्माण करते हैं बल्कि एक महान राष्ट्र के निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान देते हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मैं भारत के पूर्व राष्ट्रपति को नमन करता हूँ और हमारे सभी मेहनती शिक्षकों को हार्दिक बधाई देता हूँ।'
भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जो एक प्रसिद्ध दार्शनिक, विद्वान और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है। तमिलनाडु में पांच सितंबर 1888 को जन्मे डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है। यह दिन न केवल डॉ. राधाकृष्णन की विरासत का सम्मान करता है, बल्कि देश भर के शिक्षकों की लगन और कड़ी मेहनत को भी नमन करता है। इस अवसर पर, शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग हर साल देश के बेस्ट शिक्षकों को नेशनल अवॉर्ड देने के लिए राष्ट्रीय स्तर का समारोह आयोजित करता है।
कोई टिप्पणी नहीं