राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में शिक्षा संवाद
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में शिक्षा संवाद हुआ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा, जिला बिलासपुर में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हंस राज शर्मा की अध्यक्षता में पाठशाला परिसर में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिक्षा सत्र 2024-25 का पहला शिक्षा संवाद हुआ। शिक्षा संवाद के दौरान सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा के लिए अभिभावकों की भूमिका के बारे में अवगत करवाया गया। नई शिक्षा नीति, मूल्यांकन प्रणाली, ग्रेडिंग, बच्चों के उपलब्धि स्तर को भी शिक्षा संवाद के माध्यम से अभिभावकों के साथ साझा किया गया। साथ ही निपुण भारत के तहत सभी अभिभावकों को जागरूक करने और बच्चों के साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में ज्यादा समय बिताने के लिए भी शिक्षा संवाद के द्वारा जागरूक किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने शिक्षा संवाद में चर्चा के दौरान पाठशाला में बच्चों की प्रगति रिपोर्ट एवं मूल्यांकन में लर्निंग गैप्स और कमजोर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के समाधान बारे अभिभावकों से चर्चा की गई I श्री देवपाल कला अध्यापक ने मोबाइल फोन के सही प्रयोग व उसके दुरुपयोग पर चर्चा की I इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से नशे के दुष्प्रभावों पर सार्थक चर्चा की I स्कूल प्रबंधन समिति के प्रभारी श्री कमल सिंह प्रवक्ता वाणिज्य ने स्वच्छ भारत मिशन, आत्मरक्षा व फिट इंडिया मूवमेंट पर अभिभावकों के साथ संवाद किया। निर्देश के अनुसार विभाग की ओर से तय किए गए 14 बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिससे स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा माता-पिता की भूमिका , वार्षिक व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर भी चर्चा की। उप-प्रधानाचार्य धर्मपाल शर्मा ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा शिक्षा संवाद के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। सभी अभिभावकों ने चर्चा में सक्रिय भागीदारी की तथा संपूर्ण शिक्षा संवाद की प्रक्रिया की सराहना की| इसके अलावा समस्त अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नामांकित करवाने की भी शपथ ली गई। इस मौके पर सभी अध्यापक व प्राध्यापक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं