निकोलस पूरन ने फिर बरसाए छक्के , टीम को दिलाई रिकॉर्ड जीत - Smachar

Header Ads

Breaking News

निकोलस पूरन ने फिर बरसाए छक्के , टीम को दिलाई रिकॉर्ड जीत

नई दिल्ली : कमाल की फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन ने एक बार फिर छक्कों की बारिश की। निकोलस पूरन इस समय वो नाम है जो टी20 में रनों की बरसात करने के लिए जाना जाता है। पूरन की आदत हो गई है कि वह गेंदबाजों का बुरा हाल करें। रविवार रात फिर पूरन ने वही किया।



जमकर रन कूटे और कैरिबियन प्रीमियर लीग में तूफानी पारी खेल अपनी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स को सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट्स के खिलाफ जीत दिला दी।

सेंट किट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। नाइट राइडर्स ने पूरन की तूफानी पारी के दम पर 18.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

पूरन की पारी ने सेंट किट्स के आंद्रे फ्लैचर की पारी को जाया कर दिया। फ्लैचर ने भी पूरन के बराबर 93 रन बनाए थे। हालांकि, उन्होंने पूरन से ज्यादा गेंदें खेली थीं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 61 गेंदों का सामना किया था और चार चौके, छह छक्के मारे। उनका स्ट्राइक रेट 152.45 का रहा। उनके अलावा काइल मेयर्स ने 30 गेंदों पर 60 रन बनाए जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। राइली रुसो ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए। मिकाइल लुइस 10 गेंदों पर नाबाद रहे।

194 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने 43 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। केसी कार्टी 13 रन बनाकर चले गए। उनके बाद उतरे पूरन और फिर त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में शुरू हुई गेंदबाजी की कुटाई। पहले ये कुटाई सिर्फ एक तरफ से हो रही थी। जेसन रॉय ये काम कर रहे थे, लेकिन जैसे ही पूरन ने मैदान पर कदम रखा, दोनों छोर से चौके-छक्के बरसने लगे। रॉय ने अधर्शतक पूरा किया और फिर 116 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 34 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाए।

इसके बाद फिर पूरन का शो ही देखने को मिला। टीम डेविड नौ रन बनाकर आउट हो गए और उनके बाद आए कप्तान कायरन पोलार्ड 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पोलार्ड दूसरे छोर से पूरन की मार देख रहे थे। पूरन ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने महज 43 गेंदों पर 216.27 की स्ट्राइक रेट से 93 रन ठोके जिसमें छह चौके और सात चौके शामिल रहे। उनकी ये पारी मैच विजयी साबित हुई।

कोई टिप्पणी नहीं