अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारी साल में एक बार ही होगें नियमित : CM सुक्खू - Smachar

Header Ads

Breaking News

अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारी साल में एक बार ही होगें नियमित : CM सुक्खू

शिमला : विधायक लोकेंद्र कुमार के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 मार्च 2024 तक जिन अनुबंध कर्मियों ने दो वर्ष का सेवाकाल पूरा कर लिया है, उन्हें साल में एक बार ही नियमित करने का प्रावधान है।



विधायक सुधीर शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस रज्जु मार्ग के लिए आमंत्रित की गई निविदा को निरस्त नहीं किया गया है। इसके आधार पर आयुक्त पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग ने श्री आदि हिमानी चामुंडा देवी रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए पांच मार्च 2015 को मैसर्ज उषा ब्रेको को अवार्ड किया। पांच जून 2015 को रियायती समझौता हस्ताक्षरित किया गया। रियायती समझौते में वर्णित नियमों व शर्तानुसार कार्य को पूरा न किए जाने पर इसे सरकार ने जुलाई 2024 को निरस्त कर दिया गया। अब मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

वर्तमान में अनुबंध आधार पर हो रही नियुक्तियों को बंद करने के बारे में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि श्री आदि हिमानी चामुंडा देवी रज्जू मार्ग निर्माण का मामला अभी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में इस परियोजना को आरंभ करने की समयसीमा अभी तय नहीं की जा सकती।

सदन में शुक्रवार को विधानसभा की परंपराओं को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे को निशाने पर लिया। भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत इस मुद्दे पर चर्चा मांगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना विपक्ष की भी जिम्मेदारी है। विपक्ष को भी मर्यादा में रहना चाहिए। नियमों के तहत किसी भी मुद्दे पर सदन के नेता के बोलने के बाद अन्य सदस्यों को बोलने का मौका नहीं दिया जाता। सदन में न सिर्फ विपक्ष के नेता, बल्कि अन्य विपक्षी विधायक भी नियम का पालन नहीं कर रहे। इससे पहले परमार ने कहा कि वीरवार को सत्ता पक्ष की ओर से लाए गए संकल्प पर हमारे नेता भी बोलना चाह रहे थे, लेकिन इस बीच राजस्व मंत्री ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जो सदन की गरिमा के विरुद्ध हैं। ृराजस्व मंत्री ने कहा कि मैं जब भी बोलना शुरू करता हूं, विपक्षी सदस्य भी बोलना शुरू कर देते हैं और गर्मी दिखाते हैं। इसमें मेरी क्या गलती है। गर्म होने का ठेका क्या सिर्फ विपक्ष ने ले रखा है। मैं जनजातीय क्षेत्र से हूं तो क्या मैं गर्म नहीं हो सकता। मुझे कम मत आंकिये, मेरा खून भी आपकी तरह ही है। विधायक रणधीर शर्मा ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि वायरल वीडियो को लेकर जगत नेगी को अपने शब्द वापस लेने चाहिए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन के नियम सबके लिए हैं। नियमों के तहत ही सदन चलता है। मैं विपक्ष का नेता हूं , इसलिए अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा हूं।

कोई टिप्पणी नहीं