बटाला पुलिस की पैनी नजर रहेगी : जसवन्त कौर, एसपी बटाला - Smachar

Header Ads

Breaking News

बटाला पुलिस की पैनी नजर रहेगी : जसवन्त कौर, एसपी बटाला

बटाला पुलिस की पैनी नजर रहेगी :  जसवन्त कौर, एसपी बटाला

हुल्लड़बाजों और असामाजिक तत्वों को चेतावनी

शहर को 8 सेक्टरों में बांटा गया है - वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में लगभग 1300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं

बटाला शहर में फ्लैग मार्च




( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर, चरण सिंह ) 

बटाला पुलिस ने  जसवंत कौर एसपी के नेतृत्व में बटाला शहर समत नगर कीर्तन मार्ग पर फ्लैग मार्च किया।  इस मौके पर डीएसपी एच तेजिंदर पाल सिंह, डीएसपी सिटी संजीव कुमार, डीएसपी राजेश कक्कड़ समेत थाना प्रभारी मौजूद रहे।  

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए  जसवन्त कौर एसपी (एच) ने कहा कि विवाह समारोह के दौरान लाखों श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं, इसलिए सभी दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को मुख्य रखते हुए व्यवस्था की है गुरुद्वारा श्री कंध साहिब, गुरुद्वारा श्री डेहरा साहिब, गुरुद्वारा श्री सतकारतारियां साहिब की सड़कों व बाजारों आदि से अवैध कब्जे हटाए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। 

 उन्होंने आगे कहा कि बटाला पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों और हुल्लड़ बाजी करने वालों के खिलाफ एक विशेष रणनीति तैयार की गई है | शहर को आठ सेक्टरों में बांटा गया था। डीएसपी के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं और करीब 1300 पुलिसकर्मी शहर के चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखेंगे।

 उन्होंने श्रद्धालुओं व युवाओं को लाने वाले ट्रैक्टर चालकों से अपील की कि वे श्रद्धापूर्वक गुरु के घर आएं और प्रशासन का सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं