बस का इंतजार करना पड़ा भारी युवकों को, पुलिस ने लाखों की अफीम की बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

बस का इंतजार करना पड़ा भारी युवकों को, पुलिस ने लाखों की अफीम की बरामद

बस का इंतजार करना पड़ा भारी युवकों को, पुलिस ने लाखों की अफीम की बरामद


उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर पुलिस ने चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर, 8 किलो अफीम बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है । आरोपियों ने पुलिस को बताया कि झारखंड में अफीम सस्ते दाम पर मिल जाती है. वहां से सस्ते दाम पर अफीम खरीदकर हम लोग लखनऊ आए थे. यहां से एक बस में बैठकर दिल्ली जा रहे थे. बस खराब होने के कारण हम लोग दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे. एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से अफीम बरामद की है. तीन आरोपी झारखंड और एक शाहजहांपुर का रहने वाला है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।  

आपको बता दें कि रोजा थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अफीम की तस्करी करने वाले हैं. उन्होंने थाने की टीम, एसओजी और सर्विलांस की टीम की मदद से बरेली हाईवे पर अटसलिया के पास घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को तलाशी लेने पर उनके बैग से 8 किलो अफीम मिली है।  तीन आरोपी झारखंड और एक तिलहर का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि झारखंड में सस्ते दाम पर अफीम खरीदकर दिल्ली और यूपी में वह तस्करी करते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं