अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पुलिस मैदान बारगाह में ट्रायल का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पुलिस मैदान बारगाह में ट्रायल का हुआ आयोजन

अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पुलिस मैदान बारगाह में ट्रायल का हुआ आयोजन



( चंबा : जितेन्द्र खन्ना )

 चंबा : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन चम्बा द्वारा अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पुलिस मैदान बारगाह में ट्रायल का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। इस ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिसंबर माह में ऊना में आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिला क्रिकेट संघ चम्बा की ओर से गौरव बक्शी ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाणपत्र, बोनाफाइड हिमाचली तथा आधार कार्ड लेकर आने के लिए कहा गया था। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से 500 रुपये प्रति खिलाड़ी शुल्क भी लिया गया है। हालंकि आइआरडीपी से संबंधित खिलाड़ियों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच प्रदान करने के लिए जिला क्रिकेट संघ की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिल सके तथा वे अपना भविष्य संवार सकें।

कोई टिप्पणी नहीं