अब चम्बा जिला के लोगों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक टेस्ट करवाने के लिए बाहरी जिलों व राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा
अब चम्बा जिला के लोगों को विभिन्न प्रकार के शारीरिक टेस्ट करवाने के लिए बाहरी जिलों व राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
जिला मुख्यालय चम्बा में स्थित पुराने बस अड्डे के समीप रविवार को शिवा डायग्नोस्टिक्स की शुरुआत हो गई है। चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने रिब्बन काटकर इसका विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने इस शुरुआत के लिए डॉ. विक्रम लखनपाल, डॉ. एन.के. शर्मा और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस शुरुआत से अब जिला चम्बा के लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न टेस्ट करवाने की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर डॉ. विक्रम लखनपाल ने बताया कि अब लोगों को पूरे शरीर का अल्ट्रासाउंड, कलर डाप्लर स्कैन, ईको कार्डियोग्राफी, फाइब्रो स्कैन आदि की सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी। कुल मिलाकर सर से लेकर पैर तक हर अंक का स्कैन इस 7डी मशीन के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए विशेष छूट का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने जिला चम्बा के लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने का आह्वान भी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं