सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव का बजा बिगुल, 20 दिसंबर चुनाव की तारीख घोषणा
सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव का बजा बिगुल, 20 दिसंबर चुनाव की तारीख घोषणा
सहारनपुर : सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन की 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है - आम सभा से पूर्व कार्यकारीणी कक्ष में वार्षिक चुनाव 2024-2025 की तिथियों पर विचार-विमर्श करते हुए सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया की नामांकन पत्रों की बिक्री 16 दिसंबर को होगी। 17 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 18 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होंगे | 19 दिसंबर प्रचार के लिए रहेगा और 20 दिसंबर को मतदान होगा | अगले दिन 21 दिसंबर को मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे | सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया की वार्षिक शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर रखी गई है | जिन अधिवक्ताओं ने अपना वार्षिक शुल्क अभी तक जमा नहीं कराया है वो जल्दी से जल्दी अपना वार्षिक शुल्क जमा करा दे |
कोई टिप्पणी नहीं