वन मित्र की भर्ती के लिए SDM चम्बा में साक्षात्कार प्रक्रिया का हुआ आयोजन
वन मित्र की भर्ती के लिए SDM चम्बा में साक्षात्कार प्रक्रिया का हुआ आयोजन
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : जिला चम्बा के वन अभ्यारण्य क्षेत्र खज्जियार- कालाटॉप की दो बीटों में वन मित्र की भर्ती के लिए मंगलवार को एसडीएम कार्यालय चम्बा में साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन किया गया। यह साक्षात्कार एसडीएम चम्बा प्रियांशु खाती की अध्यक्षता में लिए गए। जिसमें वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी कुलदीप जमवाल और रेंज अधिकारी भी मौजूद रहे। दो पदों के लिए आयोजित की गई इस प्रक्रिया में कुल 14 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। एसडीएम चम्बा प्रियांशु खाती ने बताया कि साक्षात्कार का परिणाम मुख्य वन अरण्यपाल को प्रेषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो अभ्यर्थियों का चयन करने के साथ-साथ प्रत्येक पद पर दो-दो अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में भी रखा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं