पुलिस ने दो युवकों से 5.14 ग्राम चिट्टा किया बरामद
शिमला : आरोपियों की पहचान बबलू खारका निवासी नेपाल हाल पता गांव गुसान, ब्योलिया शिमला और अर्जुन कुमार निवासी नेपाल हाल पता पीओ मल्याणा के रूप में हुई है। ढली थाना के तहत पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ढली पुलिस की टीम रात्रि गश्त कर रही थी। इस दौरान शनान एसबीआई एटीएम के पास पुलिस ने दो युवकों का संदिग्ध हालत में देखा। पुलिस ने आरोपियों की तलाश ली तो उनके कब्जे 5.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं