दरबड़ में पुलिस ने एक खड़े कैंटर से 79 पेटी देसी शराब बरामद कर मामला किया दर्ज - Smachar

Header Ads

Breaking News

दरबड़ में पुलिस ने एक खड़े कैंटर से 79 पेटी देसी शराब बरामद कर मामला किया दर्ज

दरबड़ में पुलिस ने एक खड़े कैंटर से 79 पेटी देसी शराब बरामद कर मामला किया दर्ज

नूरपुर पुलिस द्बारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को बुधवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ।




( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

जिस दौरान पुलिस की टीम ने पुलिस थाना  रैहन के प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में गोलवां -न्यू बस्ती रोड़ के साथ लगते दरबड़ में एक खड़े कैंटर से 79 पेटी देसी शराब बरामद कर मामला दर्ज किया है । इस बारे में सुबह करीब 7 बजे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस  बुधवार सुबह करीब 4 बजे क्षेत्र की गश्त पर थी । इस दौरान पुलिस को एक कैंटर गाड़ी में शराब होने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस ने सूत्रधार द्वारा बताए गई जगह पर दस्तक दी तो एक कैंटर गाड़ी खड़ी पाई गई । जिसकी जब तलाशी ली तो उसमें से पुलिस के हाथ 79 पेटी देसी शराब लगी । वही गाड़ी का चालक गाड़ी को छोड़कर भाग चुका था । बताया पुलिस ने शराब सहित गाड़ी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । बताया शराब का अबैध कारोबार करने बालों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

उन्होने लोगों से भी सहयोग की अपील की है साथ ही लोगों को आश्बासत करबाया कि ऐसे मामलों पर सूचना देने बालों का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।  

कोई टिप्पणी नहीं