शारीरिक दक्षता उतीर्ण कर चुके वन मित्रों के दस्तावेजों की जांच शुरु
शारीरिक दक्षता उतीर्ण कर चुके वन मित्रों के दस्तावेजों की जांच शुरु
शाहपुर : जनक पटियाल
वन उपमण्डल लपियाना के तहत आज वन मित्र भर्ती में शारिरिक दक्षता उतीर्ण कर चुके युवाओं के प्रमाण पत्रों की जाँच शुरू कर दी गई है। जिसमें उपमण्डल अधिकारी शाहपुर व उपमण्डल अधिकारी काँगड़ा आज वन उपमण्डल लपियाना पहुँचे।जानकारी के मुताबिक वन उपमण्डल लपियाना के तहत लपियाना ,धारकलां,परगोड़, ठेहड़,मनेई,लंज,जोल,भौरवल्ली,कौठडू,टल्ला,गालियां,पन्धवार सलवाना सहित 13 वीटों के लिए वन मित्र रखे जाने हैं। जिसके आज 18/11/2024 से लेकर 20/11/2024 तक दस्तावेज चेक किए जा रहे है ।यह अगले दो दिन भी चेक किए जाएंगे। उंसके उपरांत सभी वन मित्रों की लिस्ट विभाग को भेजी जाएगी। आपको बता दें कि जनवरी 2023 में वन मित्रों की शारीरिक दक्षता की परीक्षा ली गई थी जिसमे उतीर्ण युवाओं को अब दस्तावेज के सत्यापन के लिए बुलाया गया है
कोई टिप्पणी नहीं