पर्यावरण प्रेमी ने पल्ली में प्रेसवार्ता दौरान बताया हरे पेड़ों के कटान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगवाना है उद्देश्य
क्षेत्र के जाने माने पर्यावरण प्रेमी ने पल्ली में प्रेसवार्ता दौरान बताया हरे पेड़ों के कटान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगवाना है उद्देश्य
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें क्षेत्र के कस्वा पल्ली के पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने सोमवार शाम करीब 4 बजे पल्ली में मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जब तक हरे पेड़ों के कटान पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लग जाता तब तक उनकी लड़ाई जारी रहे । कहा बन मण्डल नूरपुर व देहरा के क्षेत्रों में हरे पेड़ो का कटान चला हुआ है जिसमे प्रतिबंधित पेड़ों पर भी ठेकेदारों की कुल्हाड़ी चल रही है । कहा वह पहले भी प्रतिबंधित पेड़ों के हो रहे कटान पर आबाज उठा चुके हैं और आगे भी उठाते रहेंगे । कहा उन्होंने जब भी शिकायत की है या फिर आवाज उठाई है किसी भी ठेकेदार का नाम नहीं लिया है फिर भी क्षेत्र का एक जाना माना ठेकेदार उन्हें धमकी दे रहा है । कह रहा था कि आप कहीं भी शिकायत कर लो मैं आम के पेड़ काटता था ,काटता हूँ व आगे भी काटता रहूंगा । बताया इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस के अलाधिकारियों से मेल के माध्यम से कर दी है । उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह भी उनका समर्थन करें । कहा हरे पेड़ों को आज कटने से नहीं बचाया तो आने बाली पीढ़ी उन्हें कोसेगी।
कोई टिप्पणी नहीं