नशे में धुत्त होकर ट्रक चालक ने मचाया कोहराम, कई गाड़ियां रौंदी, पांच की हुई मौत
पानीपत : हरियाणा के पानीपत में एक नशेड़ी ड्राइवर का आतंक देखने को मिला है। इस हादसे में आरोपी ने अलग अलग कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। आरोपी चालक ने नशे में धुत्त होकर ट्रक दौड़ाया और पांच लोगों की जान ले ली।
बड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।
पानीपत पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को डिटेन कर लिया है। शुरुआत में पता चला है कि आरोपी ने नशा किया था। हालांकि, यह पता नहीं चल रहा है कि किस चीज का नशा किया गया है। उधर, दो मृतक युवकों की पहचान सूरज और अनिकेत के रूप में हुई है। दोनों पावटी गांव के रहने वाले थे। सूरज सिविल अस्पताल में अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था, जबकि अनिकेत एक साल से बिजली निगम में लगा हुआ था। तीन मृतकों की पहचान अब तक नहीं हुई है। एक घायल को रोहतक रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह यह घटना पेश आई है। पानीपत में नशेड़ी ट्रक ड्राइवर ने अलग-अलग जगह कई हादसों को अंजाम दिया। पानीपत फ्लाईओवर पर दिल्ली की साइड से चंडीगढ़ की तरफ रॉग साइड से यह ट्रक आया और जो आगे आया, उसे रौंदता चला गया।
लघुसचिवालय के सामने भी फ्लाईओवर की ग्रिल तोड़कर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चालक के हुड़दंग से फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। उधर, मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं