बुलबुल तृतीय चरण /स्वर्ण पंख का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

बुलबुल तृतीय चरण /स्वर्ण पंख का आयोजन किया गया

 बुलबुल तृतीय चरण /स्वर्ण पंख का आयोजन किया गया


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

केंद्रीय विद्यालय अलहिलाल में दिनांक 22 और 23 नवंबर 2024 को कब बुलबुल तृतीय चरण /स्वर्ण पंख का आयोजन किया गया l इसमें कब और 6 बुलबुल ने भाग लिया l इसमें कब बुलबुल बच्चों ने लिखित और मौखिक परीक्षा में भाग लिया l कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश कुमार जी द्वारा किया गया l दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने दक्षता पदक और कब बुलबुल से संबंधित क्रियाकलाप में भाग लिया l इस कैंप में मुख्य प्रशिक्षक श्री बिंदर कुमार और प्रशिक्षिका श्रीमती किरण ठाकुर द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण की विभिन्न गतिविधियों के बारे में सिखाया l

कोई टिप्पणी नहीं