भारत विकास परिषद् शाखा बैजनाथ पपरोला ने मनाया गुरु श्री तेगबहादुर जी शहीदी दिवस - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारत विकास परिषद् शाखा बैजनाथ पपरोला ने मनाया गुरु श्री तेगबहादुर जी शहीदी दिवस

भारत विकास परिषद् शाखा बैजनाथ पपरोला ने मनाया गुरु श्री तेगबहादुर जी शहीदी दिवस।




( बैजनाथ : आशुतोष )

भारत विकास परिषद् शाखा बैजनाथ पपरोला के बैनर तले रविवार को गुरु श्री तेगबहादुर जी शहीदी दिवस पपरोला में मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शाखा सदस्यों ने गुरु श्री तेगबहादुर जी की तस्वीर के समक्ष नतमस्तक होकर पुष्पांजलि अर्पित की और हिंदू धर्म के लोगों की रक्षा हेतु उनके बलिदान को याद किया। शाखा अध्यक्ष प्रीतम भारती ने बताया कि आगामी वर्ष से भारत विकास परिषद् शाखा बैजनाथ पपरोला द्वारा शहीदी दिवस को बड़े स्तर पर आयोजित किया जायेगा ताकि स्थानीय समाज को गुरु जी की शहीदी बारे जानकारी और प्रेरणा मिले और सामाजिक सद्भाव एवं समरसता का संचार हो। शाखा सचिव अनुज आचार्य ने शहीदी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए गुरु श्री तेगबहादुर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला जबकि स्थानीय सिंह सभा के सदस्य जोगिंद्र सिंह ने विस्तारपूर्वक गुरु श्री तेगबहादुर जी के बलिदान, तत्कालीन समय की परिस्थितियों, हिंदू समाज के उत्पीड़न एवं गुरुओं द्वारा दी गई शहीदी पर विस्तारपूर्वक अपने विचार रखे, अरदास की और स्थानीय गुरुद्वारा साहिब द्वारा तैयार कड़ाह प्रसाद का भोग लगाकर उपस्थित लोगों में वितरित किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष प्रीतम भारती, ट्रस्ट चैयरमेन प्रवीण शर्मा,जोगिंद्र सिंह,डीआर ठाकुर, रविता भारद्वाज,विपिन भारद्वाज,  अरुण शर्मा,अनुज आचार्य एवं हरीश अरोड़ा एवं बैजनाथ फार्मेसी स्टाफ मौजूद था।

कोई टिप्पणी नहीं