वल्र्ड कप, बीड़ बिलिंग में कार्निवाल आगाज शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

वल्र्ड कप, बीड़ बिलिंग में कार्निवाल आगाज शुरू

पहली सांस्कृतिक संध्या में पुलिस बैंड हॉर्मेनी ऑफ दी पाइन्स ने अपने नॉन स्टाप गानों से बीड़ वासियों व विदेशों से आए पायलट पर्यटकों को झूमा डाला। बीड़ बिलिंग में आयोजित वल्र्ड कप के दौरान लैंडिंग साइट क्योर में कार्निवाल का बुधवार से आगाज शुरू हो गया।



उन्होंने अपने गानों से पहली संध्या को यादगार बना डाला। इसके अलावा कुमार साहिल ने भी अपने गानों से बीड़ में खूब जलबा बिखेरा।

पहली संध्या में डीसी कांगड़ा डाक्टर हेमराज बैरवा ने बतौर मुख्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। उन्हें बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, शलभ अवस्थी, कर्णवीर सिंह, सुरेश ठाकुर, ज्योति ठाकुर आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर विदेशों से आए प्रतिभागियों, विदेशी फ्री फ्लायर एवं पर्यटकों ने भी खूब आनंद उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं