सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों के लिए कैशलेस इलाज की योजना लाना समय की मांग : परमजीत सिंह गिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों के लिए कैशलेस इलाज की योजना लाना समय की मांग : परमजीत सिंह गिल

सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों के लिए  कैशलेस इलाज की योजना लाना समय की मांग  : परमजीत सिंह गिल 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा की पहल को गिल ने सराहा 




( बटाला : अविनाश शर्मा , संजीव नैयर )

हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकसभा हलका गुरदासपुर के सीनियर नेता परमजीत सिंह गिल ने कहा है कि मोदी सरकार  उन लोगों के लिए योजना बना रही है जो सड़क दुर्घटना के दौरान घायल हो जाते हैं। सरकार ऐसे लोगों के लिए कैशलेस इलाज के लिए स्कीम लाने वाली है।

उन्होने कहा कि अब अगर किसी शख्स का सड़क पर एक्सीडेंट होता है तो सरकार उसके लिए एक योजना ला रही है, जिसके तहत अब घायल शख्स का इलाज कैशलेस होगा। 

उन्होने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इस योजना के तहत, पात्र पीड़ितों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना  के तहत लिस्टेड हॉस्पिटल में दुर्घटना की तारीख से अधिकतम 7 दिनों की अवधि के लिए 1.5 लाख रुपये तक के ट्रॉमा और पॉलीट्रॉमा देखभाल से संबंधित हेल्थ बेनिफिट पैकेज दिए जाने की योजना है ।

उन्होने कहा कि  सड़क पर गाड़ियों के उपयोग से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को कैशलेस इलाज देने  के लिए एक योजना तैयार की है और चंडीगढ़ व असम में पायलट बेसिस पर इसको शुरू भी किया है। 

गिल ने कहा कि मंत्रालय ने एक प्लान तैयार किया है और चंडीगढ़ व असम में पायलट बेसिस पर इसे शुरू किया है। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत एनएचए, स्थानीय पुलिस, लिस्टेड अस्पतालों, राज्य स्वास्थ्य एजेंसी, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र और सामान्य बीमा परिषद के साथ बैठकें करके योजना बनाई जा रही है जो कि सराहनीय है।

कोई टिप्पणी नहीं