चलती बस का दरवाजा खुलने से नीचे गिरी महिला, हुई मौत
चलती बस का दरवाजा खुलने से नीचे गिरी महिला, हुई मौत
देहरा: प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका निर्मला देवी एक निजी बस में सवार होकर अपने गंतव्य स्थान परागपुर यानी अपने घर की तरफ जा रही थी कि बताया जा रहा है कि इस दौरान निर्मला देवी उस निजी बस के दरवाजे के पास ही खड़ी थी, जहां सफर के दौरान अचानक उक्त बस का दरवाजा खुल गया, जिससे वह चलती बस से नीचे जमीन पर गिर गईं, वहीं उसे सर पर गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए देहरा अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उसकी अति नाजुक स्थिति को देखते हुए टांडा रैफर किया गया, लेकिन तदोपरांत उसे पीजीआई रैफर किया, जहां उनकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें निर्मला देवी के पति प्यार चंद पुलिस में कार्यरत थे, जिनकी कुछ वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। निर्मला ब्लॉक परागपुर में बीते काफी समय से बतौर चपरासी यहां कार्य कर रही थीं।
कोई टिप्पणी नहीं