पड्डल मैदान में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली शांतिपूर्वक सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

पड्डल मैदान में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली शांतिपूर्वक सम्पन्न

पड्डल मैदान में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली शांतिपूर्वक सम्पन्न



मंडी : सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक, डी0एस0 सामन्त ने आज यहां बताया कि 18 से 23  नवम्बर तक पड्डल मैदान में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई है, जिसके लिए उन्होंने उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन सहित अन्य प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों का आभार जताया है।
उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के लिए 3287 युवाओं को बुलाया गया था, जिनमें से 2987  युवाओं ने भर्ती रैली में भाग लिया। उन्होंने बताया कि 971 उम्मीदवार दौड़ स्पर्धा में उत्तीर्ण हुए जबकि शारीरिक फिटनेस और माप के उपरांत 905 उम्मीदवारी चिकित्सा परीक्षण के लिए सफल हुए।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा में अनफिट पाए गए उम्मीदवारों का रिव्यू कमांड अस्पताल, चंडीगढ़ में चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं