किशोरी लाल ने पालपुंग शेरबिलिंग मोनेस्ट्री भट्टू में एजुकेशन लिविंग वाटर साइकिल बिल्डिंग का किया शुभारंभ
किशोरी लाल ने पालपुंग शेरबिलिंग मोनेस्ट्री भट्टू में एजुकेशन लिविंग वाटर साइकिल बिल्डिंग का किया शुभारंभ
आशुतोष/बैजनाथ
विधायक किशोरी लाल ने शुक्रवार को बैजनाथ विधानसभा भट्टू में पालपुंग शेरबिलिंग मोनेस्ट्री भट्टू में एजुकेशन लिविंग वाटर साइकिल बिल्डिंग का शुभारंभ किया। पालपुंग शेरबिलिंग मोनेस्ट्री भट्टू पहुंचने पर उनका 12वें शैमगोन केंटिंग ताई सितुपा द्वारा खतक पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश के लोगों को प्रचुर मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पेयजल की शुद्धता और गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्रदेश में रियल टाइम ड्रिंकिंग वॉटर मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये जा रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को भरपूर पेयजल आपूर्ति के साथ साथ पेयजल की शुद्धता पर भी फोकस किया जा सके। उन्होंने कहा कि जलजनित संक्रमण से कई प्रकार के रोगों के फैलने की आशंका बनी रहती थी। ऐसी समस्यों पर अंकुश लगाने के लिए जलशक्ति विभाग द्वारा प्रदेश में रीयल टाइम ड्रिंकिंग वाटर मॉनीटरिंग सिस्टम स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के लिए स्वस्थ जीवन देने वाला पानी सुनिश्चित करने में विफलता वैश्विक सद्भाव और शांति के लिए खतरा पैदा करती है। जलवायु परिवर्तन जल संरक्षण की आवश्यकता को बढ़ाता है। इस अवसर पर रविंद्र बिट्टू , मिलाप राणा , शलभ अवस्थी , अजय गौड़ सहित पालपुंग शेरबलिंग मठ के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।</ p>
कोई टिप्पणी नहीं