विधुत उप-मण्डल पंचरुखी के अन्तर्गत सर्ब साधारण को सूचित किया जाता है - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधुत उप-मण्डल पंचरुखी के अन्तर्गत सर्ब साधारण को सूचित किया जाता है

विधुत उप-मण्डल पंचरुखी के अन्तर्गत सर्ब साधारण को सूचित किया जाता है 


कि विधुत विभाग के ओर से विधुत मीटर संख्या को उपभोक्ता के आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया 01/10/2024 से शुरु की जा चुकी है लेकिन कुछ एक उपभोक्ता अभी भी शेष बचे हैं जिनकी eKYC नहीं हुई है. अतः जिन घरेलू उपभोक्ताओं ने अभी तक नहीं करवाई है उनको सूचित किया जाता है कि वे अपने बिल की eKYC 30/11/2024 (अंतिम तिथी) से पहले विधुत उपमंडल पंचरुखी के कार्यालय में करवा लें ताकि 125 मुफ्त बिजली का लाभ सुचारू रूप से मिलता रहे

अगर किसी उपभोक्ता की मृत्यु हो चुकी है या आने में असमर्थ है तो उनके घर का कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड तथा बिजली के बिल की कापी साथ लेकर आयें. अतः सभी उपभोक्ता से सहयोग की अपील की जाती है.



कोई टिप्पणी नहीं