विधायक जनता के ‘ द्वार’ कार्यक्रम में शिरकित:- किशोरी लाल
विधायक जनता के ‘ द्वार’ कार्यक्रम में शिरकित:- किशोरी लाल
सन्साई में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण :- किशोरी लाल
बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के धार चढ़ियार के ग्राम पंचायत सन्साई और ग्राम पंचायत मझौटी में विधायक जनता के ‘ द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत की । इस अवसर पर उन्होंने 5 लाख की लागत से नवनिर्मित वरबालखड्ड में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया ।
विधायक किशोरी लाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आम, गरीब तथा असहाय लोगों की सरकार है और लोगों के दुख-तकलीफ को अच्छी तरह से समझती है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में आम जनमानस की उम्मीदों के अनुरूप जनहित में सामाजिक और सामूहिक विकास कार्य किए जा रहे हैं ताकि लोगों को सही रूप में इनका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि बैजनाथ से हलके की समस्याओं और मांगों को जानने तथा समझने के लिये प्रत्येक पंचायत का प्रवास कर रहे है। उन्होंने कहा कि घर द्वार पहुंचकर लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में समान विकास को सुनिश्चित बनाया गया है और हर पंचायत में विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से विकास के लिये आवंटित धनराशि समयबद्ध व्यय करने का आह्वान किया, ताकि अन्य विकास कार्यों के लिये ओर धन उपलब्ध करवाया जा सके। उनके पास सड़क, बिजली , पानी सहित राजस्व विभाग की लगभग 180 समस्याएं आई। उन्होंने अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही निपटारा कर दिया । उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सामुदायिक भवन के लिए प्राक्कलन तैयार करने ब मझौटी गाव के लिए सड़क को कंक्रीट करवाने का आश्वाशन दिया। इसके अतिरिक्त दोनों पंचायतों के प्रधानों ब स्थानीय लोगों द्वारा रखी मागों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल, एसडीओ विद्युत विभाग ओम प्रकाश , एसडीओ जल शक्ति एस के नाग , प्रधान संसाई प्रेमजीत सिंह , प्रधान मझौटी नीमा देवी, प्रधान भिरड़ी विजय कुमार , उपप्रधान गुलबतन , रवि श्याल , हेमराज , बालम राम , विशम्बर , जगदीश वरबाल, पुरूषोतम टंडन , कैप्टन प्रीतम सिंह , संजय कटोच , अनिल कुमार , अंकुर राणा , सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं