देश के युवाओं को राजनीति में लाने की प्रधानमंत्री मोदी की पहल सराहनीय : परमजीत सिंह गिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

देश के युवाओं को राजनीति में लाने की प्रधानमंत्री मोदी की पहल सराहनीय : परमजीत सिंह गिल

देश के युवाओं को राजनीति में लाने की प्रधानमंत्री मोदी की पहल सराहनीय : परमजीत सिंह गिल 

'डेवलप्ड इंडिया यूथ लीडर्स डायलॉग' कार्यक्रम के तहत युवाओं को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू होगी




( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर ) 

हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकसभा हलका गुरदासपुर के वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह गिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के युवाओं के लिए की गई पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विकसित इंडिया यूथ लीडर डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | जिसके तहत देश के युवाओं को राजनीति से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि ऐसे युवा भी देश की प्रगति और समृद्धि में अपना योगदान दे सकें जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है और जिनके परिवार का कोई सदस्य राजनीति में नहीं है।

गिल ने कहा कि देश के ऐसे युवाओं को आगे आना चाहिए जिनमें देश की प्रगति, समृद्धि और वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो, जिसकी पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि यह देश के करोड़ों युवाओं के लिए शुभ संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के जोश, जुनून और कौशल को विकास और उन्नति में योगदान देने का संदेश देने के लिए ऐसी पहल की है।

उन्होंने कहा कि आज का समय युवाओं का है और भविष्य में युवा ही वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।  जिसके लिए देश की राजनीति भी युवाओं के जोश और जुनून से भरी होनी चाहिए, क्योंकि युवा भविष्य में आने वाली चुनौतियों से भली-भांति परिचित हैं और उनसे बाहर निकलने के लिए देश की राजनीति में युवा पीढ़ी को योगदान देना चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं