उपायुक्त ने माता बाला सुन्दरी गौशाला में ऑनलाइन स्कैनर सुविधा की आरंभ
उपायुक्त ने माता बाला सुन्दरी गौशाला में ऑनलाइन स्कैनर सुविधा की आरंभ
पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक उपायुक्त सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आयोजितउपायुक्त ने नाहन शहर में बढ़ रहे निराश्रित पशुओं की समस्या के समाधान हेतु उपनिदेशक पशुपालन विभाग एवं कार्यकारी अधिकारी नाहन को समन्वय स्थापित कर निराश्रित पशुआें को काऊ सेंचुरी कोटला बडोग भिजवाने के आदेश दिये व अन्य गौशालाओं जो क्षमता से कम पशु रख रहे है, का भी ब्यौरा देने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने डॉग शैल्टर के निर्माण हेतु कार्यकारी अधिकारी नाहन को स्थान का चयन करने के आदेश दिये ताकि आवारा कुत्तों की समस्या से निपटा जा सके।
उपायुक्त ने माता बाला सुन्दरी गौशाला में गोबर से निर्मित समस्त उत्पादों जैसे लॉगस, गमले, खाद आदि की प्रदर्शनी लगाने के लिए कहा।
बैठक में उपाध्यक्ष पशु क्रूरता निवारण समिति डॉ. नीरू शबनम, संजीव शर्मा, सतीष राणा, राजेंद्र बंसल, सुनील गौढ़, सहायक अभियंता मन्दिर न्यास व पषु पालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं