राजपूत सभा फतेहपुर ने की कार्यकारिणी भंग 15 अगस्त को होगा चुनाव। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 31 हजार का योगदान करने का लिया निर्णय। - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजपूत सभा फतेहपुर ने की कार्यकारिणी भंग 15 अगस्त को होगा चुनाव। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 31 हजार का योगदान करने का लिया निर्णय।

 राजपूत सभा फतेहपुर ने की कार्यकारिणी भंग 15 अगस्त को होगा चुनाव। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 31 हजार का योगदान करने का लिया निर्णय।

फतेहपुर :  बलजीत ठाकुर /


फतेहपुर की राजपूत सर्वहित कल्याण सभा ने फतेहपुर में बैठक कर अपनी कार्यकारिणी को भंग करते हुए आगामी चुनाव को 15 अगस्त को करने का निर्णय लिया जानकारी देते सभा कार्यकारिणी अध्यक्ष नरेंदर मनकोटिया ने जानकारी दी की सभा कार्यकारिणी का चुनाव एक बर्ष के बाद होता है पुरानी कार्यकारिणी का समय पूर्ण होने के कारण चुनाव करना अनिवार्य हो गया था इसलिए पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए अगले माह चुनाव निर्धारित किया गया है उन्होंने जानकारी देते बताया की इस बार् प्रदेश में आपदा से काफी जान माल का नुक्सान हुआ है ऐसे में राजपूत सभा ऐसे परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करती है तथा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 31 हज़ार की मदद देने का निर्णय लिया इस मौक़े पर सभा चेयरमैन राघव पठानिया,प्रधान रघुवीर सिंह पाठनिया, कोषाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, करनैल सिंह , कर्म सिंह, डॉक्टर भूरी सिंह, अरुण जरियाल, जोगिंदर सिंह पठानिया, नरेंदर जसरोटिया,निर्मल सिंह, बलजीत राणा, जगदेव सिंह,डॉक्टर प्रीतम सिंह तथा कैप्टन प्रीतम सिंह मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं