लग वैली की चार पिछड़ी पंचायतो के लिए यातायात बहाल। - Smachar

Header Ads

Breaking News

लग वैली की चार पिछड़ी पंचायतो के लिए यातायात बहाल।


कुल्लू
लग वैली की चार पिछड़ी पंचायतो के लिए यातायात बहाल।
लग वैली की चार पिछड़ी ग्राम पंचायतों को  आज यातायात बहाल हो गया है।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने  रुजक स्थित 60 फुट लम्बे  वैली ब्रिज का शुभारंभ कर यातायात  बहाल किया। लगभग 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस ब्रिज का  रिकार्ड 24 घण्टो में निर्माण किया गया। 
इस वैली ब्रिज के आरम्भ होने से लग घाटी की चार पिछड़ी पंचायत के लोगो को उत्पादों को मंडी तक पहुचाने में आ रही कठनाई से राहत मिलेगी।
सीपीएस ने  इस अवसर पर कहा कि भारी बारिश के कारण  आई बाढ़ व भूस्खलन के कारण जिले को भारी नुकसान हुआ है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्य मार्गों पर यातायात करने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य आरंभ किया गया है आज जिले के सभी मुख्य मार्गो पर यातायात की आवाजाही आरम्भ हो गई हैं।अब सम्पर्क मार्गों को खोलने को प्राथमिकता दी जा रही हैं।
 उन्होंने कहा रुजक में भूस्खलन के चलते क्षेत्र की 4 पिछड़ी पंचायतो का वाहन सेवा पूरी तरह अबरुद्ध हो गई थी।   जिससे लोगो  विशेषकर किसानों बागवानों   को भारी कठनाई का सामना करना पड़ रहा था।उन्होंने कहा कि यदि यहां दीवार लगाई जाती तो उसमें लगभग 3 माह से अधिक का समय लगना था इसके अलावा यह कार्य अपने आप में अति जटिल था । कियूं कि लगभग 50 फुट गहरी खाई से दीवार लगानी पड़ती
 क्षेत्र वासियों की समस्या को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया कि यहां बेली ब्रिज लगाया जाए जो रिकॉर्ड 2 दिनों में तैयार कर लोगों को समर्पित किया गया है उन्होंने कहा कि जिले के अन्य स्थानों पर भी संपर्क मार्गों अमरुद संपर्क मार्गो को खोलने का कार्य तेजी से चलया जा रहा   है 

 सीपीएस ने रिकॉर्ड समय में  बेली ब्रिज तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग के पीडब्ल्यूडी विंग के मैकेनिकल विंग  के सभी अधिकारियों व ब्रिज का निर्माण करने वाले कांट्रेक्टर व उनके दल के सदस्य को भी बधाई दी ।
 इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल विंग के अधिशासी अभियंता जीएल ठाकुर ,विकास खण्ड अधिकारी कुल्लू ,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता व अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं