रक्षा बंधन व्रत पूर्णिमा 30 अगस्त को,आइए जानें कब मनाएं रक्षाबंधन का पर्व - Smachar

Header Ads

Breaking News

रक्षा बंधन व्रत पूर्णिमा 30 अगस्त को,आइए जानें कब मनाएं रक्षाबंधन का पर्व

रक्षा बंधन व्रत पूर्णिमा 30 अगस्त को, जानें कब बांधे राखी 


रक्षा बंधन का त्योहार हर साल श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है. चूंकि सावन में इस बार दो पूर्णिमा पड़ रही है, इसलिए त्योहार की तिथि को लेकर भी लोग कन्फ्यूज हो सकते हैं. रक्षा बंधन भी 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा. हालांकि भद्रा होने की वजह से त्योहार 30 अगस्त की रात या 31 अगस्त की सुबह मनाना ही उचित होगा।

30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल आरंभ हो जाएगा. शास्त्रों में भद्रा काल में श्रावणी पर्व मनाना निषेध माना गया है. 30 अगस्त को भद्रा काल रात 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. इस समय के बाद ही राखी बांधना ज्यादा उपयुक्त रहेगा।

राखी बांधने के लिए दोपहर का समय शुभ होता है. ऐसे में 30 अगस्त के दिन भद्रा काल के कारण राखी बांधने का मुहूर्त सुबह के समय नहीं होगा. उस दिन रात में ही राखी बांधने का मुहूर्त है. 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है, इस समय भद्रा का साया नहीं है. इसलिए आप सुबह-सुबह भाई को राखी बांध सकती हैं।

 पूर्णिमा आरंभ:       30 अगस्त को सुबह 10.58 बजे   
तिथिचतुर्दशी10:58:01
पक्षशुक्ल
नक्षत्रधनिष्ठा20:45:43
योगअतिगंड21:31:10
करणवणिज10:58:00
करणविष्टि भद्र21:01:09
वारबुधवार
माह (अमावस्यांत)श्रावण
माह (पूर्णिमांत)श्रावण

पूर्णिमा समाप्ति काल:   31 अगस्त  सुबह 07.05 बजे      
तिथिपूर्णिमा07:04:42
तिथिप्रथम27:18:25*(क्षय )
पक्षशुक्ल
नक्षत्रशतभिष17:43:55
योगसुकर्मा17:14:26
करणबव07:04:42
करणबालव17:10:00
करणकौलव27:18:25*
वारगुरूवार
माह (अमावस्यांत)श्रावण
माह (पूर्णिमांत)श्रावण

कोई टिप्पणी नहीं