डीजीपी संजय कुंडू ने एसपी शिमला को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए हिमाचली रसोई रेस्तरां में हुए धमाके को लेकर - Smachar

Header Ads

Breaking News

डीजीपी संजय कुंडू ने एसपी शिमला को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए हिमाचली रसोई रेस्तरां में हुए धमाके को लेकर

डीजीपी संजय कुंडू ने एसपी शिमला को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए हिमाचली रसोई रेस्तरां में हुए धमाके को लेकर 


 मॉलरोड़ के कुछ हिस्से को पुलिस ने सील कर दिया है। यहां पर बैरिगेटिंग की गई है किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। मॉलरोड़ व मिडल बाजार में कई दुकाने बंद है। शिव मंदिर में सुबह लोग पुजा करने के लिए आए उन्हें भी वापिस भेज दिया गया। क्योंकि उस रास्ते को सील किया गया है।

डीजीपी संजय कुंडू ने एसपी शिमला को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए

शिमला के मिडल बाजार में हिमाचली रसोई रेस्तरां में हुए धमाके की जांच एसआईटी करेगी। डीजीपी सुबह 10 बजे खुद मौके पर पहुंचे व पूरे स्पॉट का निरीक्षण किया जहां पर यह धमाका हुआ वहां गए व मॉलरोड़ में जिन शो रूम को नुकसान हुआ है उसे जांचा। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि गैस स्टोव व गैस सिलेंडर से ब्लास्ट होना लग रहा है। फॉरेंसिक जांच की अंतिम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि धमाके की असली वजह क्या थी।

आपको बता दें कि इस धमाके से 13 लोग घायल हुए हैं। जिनमें 8 को अस्पताल से छुट्टी दे दी है। 5 अभी भी आईजीएमसी अस्पताल शिमला में भर्ती है। इनमें कइयों की हालत काफी गंभीर है। एसपी शिमला ने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने अपनी प्रारंभिक जांच में गैस लीक कारण बताया है। वहीं जो जख्मी हुए हैं उनके ब्यान भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 336, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी व एसएचओ सदर धर्मसेन नेगी अभी इस मामले की जांच कर रहे थे। अब डीजीपी के आदेशों के बाद एसआईटी गठित की जाएगी।

गायत्री गर्ग |

कोई टिप्पणी नहीं