जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू किया किन्नौर पुलिस ने किन्नर कैलाश यात्रा पर बिना प्रशासन की अनुमति से निकले श्रद्धालुओं को
जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू किया किन्नौर पुलिस ने किन्नर कैलाश यात्रा पर बिना प्रशासन की अनुमति से निकले श्रद्धालुओं को
जिला किन्नौर में पुलिस थाना भावानगर के अन्तर्गत भारी वर्षा के कारण कारा कण्डा (भावा वैली) में फंसे भेड़ प्रज़नन फार्म ज्यूरी व कक्षस्थल के 12 एवं 16 अन्य विभिन्न स्थानों के भेड़ पालक कुल 28 लोगों को पुलिस चौकी कटगाँव, ITBP, होम गार्ड के जवानों व स्थानीय लोगों द्वारा सफलतापूर्वक रैसक्यू किया गया तथा सुरक्षित स्थान काफनू एवं कटगाँव में पहुँचाया गया ।
इसी के साथ पुलिस थाना रिकाँगपियो के क्षेत्राधिकार में किन्नर कैलाश यात्रा के लिए विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं (गुजरात से 16, चण्डीगढ से 01, महाराष्ट्र से 01, जिला शिमला से 08, जिला किन्नौर के 03 तथा नेपाल के 10 पोर्टर) कुल 39 लोग जिनमें 35 पुरुष व 04 महिलाएं थी, उपरोक्त सभी लोगों को जिला पुलिस किन्नौर की QRT एवं पुलिस थाना रिकाँगपिओ के जवानों द्वारा कांगरंग नाला का जल स्तर बढ़ने के कारण भारी मुशक्कत करके व अपनी जान को जोखिम में डाल कर कांगरंग नाला को सफलतापूर्वक पार करवाकर सुरक्षित गाँव तांगलिंग पहुँचाया गया । ये सभी व्यक्ति अवैध तरीके से कैलाश यात्रा के लिए निकले थे, जबकि प्रशासन द्वारा किन्नर कैलाश यात्रा के लिए अभी निश्चित तिथि तय न की गई है।
जिला पुलिस आम जनता से यह अपील करती है कि जब तक प्रशासन द्वारा यात्रा को सुचारु रुप से शुरु नहीं किया जाता है तब तक कोई भी श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर किन्नर कैलाश की यात्रा न करे। जिला पुलिस किन्नौर हर विकट स्तिथि में आम जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला किन्नौर स्थित रिकाँगपिओ
कोई टिप्पणी नहीं