भूस्खलन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने कुप्पा गांव करवाया खाली - Smachar

Header Ads

Breaking News

भूस्खलन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने कुप्पा गांव करवाया खाली

 भूस्खलन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने कुप्पा गांव करवाया खाली


जिला किन्नौर के कुप्पा गांव में शुक्रवार को उस समय हलचल बड़ गई जब गांव के साथ लगती पहाड़ी से भूस्खलन होने लगा और मलबा नीचे गिरने लगा और ग्रामीण सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे तो वहीं जब प्रशासन को इसकी सूचना प्राप्त हई तो एसडीएम कल्पा शशांक गुप्ता ने ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुप्पा गांव के 25 परिवारों के लगभग 116 लोगों को रात के लिए जीरा फार्म सांगला में शिफ्ट किया गया है, यदि रात को  फिर से भूस्खलन हो तो किसी तरह का जानी नुक्सान न हो। 

कोई टिप्पणी नहीं