पुलिस ने कोटला में बलैरो गाड़ी से 43 पेटी देसी शराब बरामद कर गाड़ी चालक को लिया हिरासत में - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस ने कोटला में बलैरो गाड़ी से 43 पेटी देसी शराब बरामद कर गाड़ी चालक को लिया हिरासत में

 पुलिस ने कोटला में बलैरो गाड़ी से 43 पेटी देसी शराब बरामद कर गाड़ी चालक को लिया हिरासत में 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को कोटला में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ।

जिस दौरान पुलिस की टीम ने कोटला में नाकाबंदी दौरान एक बुलैरो गाड़ी से 43 पेटी देसी शराब बरामद कर गाड़ी के चालक को हिरासत में लिया है ।

इस बारे शनिवार को जानकारी देते हुए SP नूरपुर

 अशोक रत्न ने बताया कोटला में नाकाबंदी दौरान पुलिस ने बुलैरो गाड़ी नम्बर TO224-HP-5895 की तलाशी ली तो उसने से 43 पेटी देसी शराब पुलिस के हाथ लगी ।

जिस पर पुलिस ने गाड़ी चालक देव राज पुत्र रती लाल निवासी धनेटी तहसील नूरपुर को हिरासत में लेकर कार्रवाही को आगे बढ़ा दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं