न्यायलय ज्वाली द्वारा उदघोषित अपराधी को पुलिस ने लिया हिरासत में - Smachar

Header Ads

Breaking News

न्यायलय ज्वाली द्वारा उदघोषित अपराधी को पुलिस ने लिया हिरासत में

न्यायलय ज्वाली द्वारा उदघोषित अपराधी को पुलिस ने लिया हिरासत में 


पुलिस जिला नूरपुर द्धारा उदघोषित अपराधियों को पकडने के लिए चलाए गए अभियान के अन्तर्गत 30 अप्रैल 2024 को मुकदमा नं0 261/10 30 मार्च 2010 u/s 354 IPC PS Jawali, में माननीय न्यायलय JMFC ज्वाली द्वारा उदघोषित अपराधी राकेश कुमार पुत्र गोरखी राम निवासी गांव दियाल डा0 धमेटा तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा को 12 अप्रैल 2024 को शमशर तहसील आनी जिला कुल्लू से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इसी सन्दर्भ मे उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध एक अन्य अभियोग संख्या 84/24 दिनांक 13.05.24 अधीन धारा 174A IPC थाना ज्वाली मे पंजीकृत किया गया है जो उपरोक्त अभियोग मे नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

   पुलिस जिला नूरपुर द्वारा दिनाक 13.05.2024 तक कुल 17 उदघोषित अपराधियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश किया जा चुका है ।तो वहीं एसपी नूरपुर का कहना है कि भविष्य मे भी उदघोषित अपराधियों के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं