एक्यूप्रेशर अनुसंधान प्रशिक्षण में भारी संख्या में पहुंच रहे मरिज जो भी व्यक्ति रोग से पीड़ित है अवश्य शिवर में पहुंचकर अपनी जांच करवाएं - Smachar

Header Ads

Breaking News

एक्यूप्रेशर अनुसंधान प्रशिक्षण में भारी संख्या में पहुंच रहे मरिज जो भी व्यक्ति रोग से पीड़ित है अवश्य शिवर में पहुंचकर अपनी जांच करवाएं

 एक्यूप्रेशर अनुसंधान प्रशिक्षण में भारी संख्या में पहुंच रहे मरिज जो भी व्यक्ति रोग से पीड़ित है अवश्य शिवर में पहुंचकर अपनी जांच करवाएं 


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा / 

नगरोटा सुरिया  में 10 मई से 14 मई तक स्थानीय मिलन पैलेस में जोधपुर राजस्थान के विशेष डॉक्टरों के सौजन्य द्वारा डॉक्टरों की एक विशेष टीम द्वारा एक्यूप्रेशर अनुसंधान प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान भावय नयूरो थेरेपी व  नेचुरोपैथी का 5 दिन के लिए मुफ्त चिकित्सा  शिविर  कैंप लगाया जा रहा है जिसमें ₹200  रुपए 5 दिन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस होगी इस शिवर में डॉक्टर डीके शर्मा  D, A, T ACCU डॉक्टर संतोष गोस्वामी एमडी ACCU द्वारा इस शिवर में विशेष रूप से देख रहै हैघुटनों का कमर दर्द का इलाज  वरेस  विधि से किया जा रहा है  जर्मन तकनीक द्वारा बिना ऑपरेशन के इलाज  कमर दर्द मनका  दवाना  डिसक का हिल जाना एक पैर में दर्द रहना  कमर में दर्द रहना पैरों में सुनापन रहना  सायटिका का दर्द इत्यादि के लिए इस शिविर में व्यक्ति अपने इलाज के लिए आ रहे हैं



कोई टिप्पणी नहीं