चुनाव प्रक्रिया के सुचारू निष्पादन के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया प्रशिक्षण
चुनाव प्रक्रिया के सुचारू निष्पादन के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया प्रशिक्षण
नाहन लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के दृष्टिगत आज बचत भवन नाहन में 100 माइक्रो आब्जर्वर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी लायक राम वर्मा ने की।
उन्होंने कहा कि आगामी 1 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके लिए उन्हें क्रिटिकल मतदान केंद्र पर मतदान संबंधी प्रक्रिया का पूरी निष्ठा तथा तन्मयता के साथ अवलोकन करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला में 58 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं जिनमें पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 23, नाहन में 23, श्री रेणुका जी में 3, शिलाई में 6 जबकि पच्छाद में 3 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं जिनमें माइक्रो आब्जर्वर मतदान के दिन तैनात रहेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला में 13 महिला मतदान केंद्र, 5 दिव्यांगजन, 5 यूथ मतदान केंद्र व 1 ग्रीन मतदान केंद्र जो की नाहन विधानसभा क्षेत्र के मंडलाह तथा 19 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए जायेंगें। तहसीलदार निर्वाचन मोहिंद्र ठाकुर ने माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर माइक्रो आब्जर्वर तथा निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं