शिरोमणि अकाली दल के हलका प्रभारी श्री नरेश महाजन ने बटाला में अपने कार्यालय में मातृ दिवस मनाया
शिरोमणि अकाली दल के हलका प्रभारी श्री नरेश महाजन ने बटाला में अपने कार्यालय में मातृ दिवस मनाया
बटाला. ( अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)
शिरोमणि अकाली दल बटाला विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश महाजन ने अपने कार्यालय बटाला में मातृ दिवस मनाया । इस अवसर पर अकाली दल बटाला जिला अध्यक्ष महिला विंग गीता शर्मा और और अकाली दल की पूरी टीम ने पूरे देश को बधाई दी। हल्का इंचार्ज नरेश महाजन ने मदर दिन की खुशी में समस्त महिला विंग का मुंह मीठा करवाया ।
इस मौके पर निर्मल डडवाल, रणवीर कौर, देवता, रेखा चीमा, गीता बुटवाल, नीलम, परदीप, अनिल संगर, राजिंदर चौहान, शम्मी, काली मैक, भूपिंदर लाडी, बलविंदर, तरूण, हरपिंदर, दिनेश कंग आदि मौजूद थे ।
,
कोई टिप्पणी नहीं