शिरोमणि अकाली दल के हलका प्रभारी श्री नरेश महाजन ने बटाला में अपने कार्यालय में मातृ दिवस मनाया - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिरोमणि अकाली दल के हलका प्रभारी श्री नरेश महाजन ने बटाला में अपने कार्यालय में मातृ दिवस मनाया

 शिरोमणि अकाली दल के हलका प्रभारी श्री नरेश महाजन ने बटाला में अपने कार्यालय में मातृ दिवस मनाया


  बटाला. ( अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)

 शिरोमणि अकाली दल बटाला विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश महाजन ने अपने कार्यालय बटाला में मातृ दिवस मनाया । इस अवसर पर अकाली दल बटाला जिला अध्यक्ष महिला विंग गीता शर्मा और और अकाली दल की पूरी टीम ने पूरे देश को बधाई दी। हल्का इंचार्ज नरेश महाजन ने मदर दिन की खुशी में समस्त महिला विंग का मुंह मीठा करवाया ।

 इस मौके पर निर्मल डडवाल, रणवीर कौर, देवता, रेखा चीमा, गीता बुटवाल, नीलम, परदीप, अनिल संगर, राजिंदर चौहान, शम्मी, काली मैक, भूपिंदर लाडी, बलविंदर, तरूण, हरपिंदर, दिनेश कंग आदि मौजूद थे

  ,

कोई टिप्पणी नहीं