जिला के घूम जंजला मार्ग एक व्यक्ति ने बैरियर लगा कर वाहनों की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला के घूम जंजला मार्ग एक व्यक्ति ने बैरियर लगा कर वाहनों की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया है।

 जिला के घूम जंजला मार्ग एक व्यक्ति ने बैरियर लगा कर वाहनों की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया है 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना / 

लोगों से अवैध वसूली भी की जा रही हैं। यह आरोप ग्रामीणों ने वीरवार डी.सी. मुकेश रेप्सवाल को सौंपे शिकायत पत्र में कही। स्थानीय चैन लाल, अशोक कुमार, प्रकाश चंद, अजय कुमार, कैलाश, अक्षरा, विपिन, कैलाश चंद, अजीत सिंह व रोहित कुमार ने बताया कि जहां पर रोड बंद कर रखा है वहां पर वाहन से मुड़ने के लिए जगह भी नहीं हैं। आपातकालीन स्थितियों के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा हैं। सड़क पर लगभग 12 वर्षो से वाहनों की आवाजाही होती रही। इससे पहले न तो किसी ने काई कार्य रोका था और न ही आवाजाही पर किसी तरह की पांबदी लगाई थी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के जे.ई. व एस.डी.ओ. को इस स्थिति से अवगत करवा दिया है, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से काई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने डी.सी. मुकेश रेप्सवाल से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों में लगभग(1500) की आबादी में भारी रोष है और लोग आने वाले चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने तक के लिए तैयार हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं