राकेश कौशल डीआइजी बॉर्डर रेंज ने प्राचीन शिव मंदिर कलानौर में माथा टेका - Smachar

Header Ads

Breaking News

राकेश कौशल डीआइजी बॉर्डर रेंज ने प्राचीन शिव मंदिर कलानौर में माथा टेका

 राकेश कौशल डीआइजी बॉर्डर रेंज ने प्राचीन शिव मंदिर कलानौर में माथा टेका


 बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)

  पंजाब पुलिस के डीआइजी बॉर्डर रेंज राकेश कौशल ने कलानौर के प्राचीन शिव मंदिर में माथा टेका। उन्होंने सबसे पहले प्राचीन शिव मंदिर के इतिहास की जानकारी ली। शिव मंदिर के पुजारी पंडित शुभम शास्त्री ने विधि-विधान से पूजा करायी. पूजा के मौके पर उनके साथ जिला गुरदासपुर के एसएसपी हरीश दयामा भी मौजूद रहे. माथा टेकने के बाद कलानोर शिवाला मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत खुल्लर और कमेटी सदस्य सुरिंदर वर्मा, बॉबी विग, मास्टर हंसराज, अश्वनी कुमार आदि ने डीआइजी कौशल और एसएसपी गुरदासपुर हरीश दयामा ओम प्रकाश को मंदिर की तस् वीर और सिरोपाओ देकर सम्मानित किया

कोई टिप्पणी नहीं