जिला चम्बा में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही स्वीप की विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत सोमवार को बचत भवन चम्बा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला चम्बा में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही स्वीप की विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत सोमवार को बचत भवन चम्बा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिला चम्बा में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही स्वीप की विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत सोमवार को बचत भवन चम्बा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में जिला निर्वाचन आइकॉन पद्मश्री विजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने पद्मश्री विजय शर्मा को शॉल व टोपी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने संगीतकार गुलशन पाल द्वारा बनाए गए जागरूकता गीत का विमोचन भी किया। इस मौके पर जिला आइकॉन पद्मश्री विजय शर्मा ने लोगों विशेष कर युवाओं से लोकसभा निर्वाचन 2024 में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 1 जून को अपने सभी कार्यों को छोड़कर घरों से बाहर निकलें और मतदान जरूर करें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपस्वाल ने भी युवाओं को मतदान का महत्व बताया। वहीं, स्वीप के जिला नोडल अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने युवाओं को मोबाइल एप्लीकेशन सक्षम, सी विजील, वोटर हेल्पलाइन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने सभी को मतदान करने की शपथ भी ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चम्बा राहुल चौहान, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, एसडीएम चम्बा अरुण कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में युवा मतदाता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं