पेंशनरों के देय भत्ते शीघ्र किए जाएं जारी : गुरदेव भारती
पेंशनरों के देय भत्ते शीघ्र किए जाएं जारी : गुरदेव भारती
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन खंड नगरोटा सूरिया की मासिक बैठक खण्ड प्रधान गुरदेव भारती की अध्यक्षता में शगुन पैलेस में हुई। इस अवसर पर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष गुरदेव भारती ने सरकार से अनुरोध किया कि पेंशनरों के शेष एरियर का एक मुश्त भुगतान किया जाए व महंगाई भत्ते व अन्य देनदारियों का भी शीघ्र भुगतान किया जाए। बैठक के मंच का संचालन महासचिव सुभाषना भारती ने किया। बैठक में उप प्रधान करतार सिंह, शमशेर सिंह जग्गी, शोभा सिंह सैनी, किशोरी लाल, श्रीचंद, मनोहर लाल शर्मा, सरूप भारती, मनोहर सिंह भारती, मनोहर लाल शर्मा आदि पेंशनर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं